शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Chandimal, Asia Cup, Test, SLC, Bangladesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (17:06 IST)

दिनेश चांडीमल एशिया कप से बाहर

दिनेश चांडीमल एशिया कप से बाहर - Dinesh Chandimal, Asia Cup, Test, SLC, Bangladesh
कोलंबो। श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिनेश चांडीमल उंगली की चोट के कारण आगामी एशिया कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह विकेटकीपर निरोशन डिकवेला लेंगे।
 
 
श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी घोषणा की है कि चांडीमल चोट से उबर नहीं पाए हैं और एशिया कप में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एसएलसी ने बयान में कहा, बल्लेबाज को एसएलसी टी-20 लीग के दौरान उंगली में चोटी लगी थी और उन्हें ठीक होने में अभी और समय लगेगा। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में पहले से शामिल डिकवेला अब चांडीमल की जगह लेंगे। 
 
28 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी बार इस वर्ष जनवरी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद जून में सेंट लूसिया टेस्ट में उन्हें गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप में छह मैचों के लिए बैन कर दिया गया था। बाद में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और चार वनडे मैचों में भी नहीं खेले थे।
 
उन्हें बैन समाप्ति के बाद एकमात्र ट्वंटी 20 में बुलाया गया था और एशिया कप में उनके खेलने की उम्मीद थी। श्रीलंका एशिया कप में बंगलादेश के खिलाफ 15 सितंबर को और 17 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
ये भी पढ़ें
टेनिस महासंघ ने यूएस ओपन अंपायर रामोस का किया बचाव