13 वर्षों में पहली बार ट्रेन से मैच खेलने पहुंचे धोनी
कोलकाता। विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के कप्तान बनाए गए महेंद्र सिंह धोनी पिछले 13 वर्षों में पहली बार अपने टीम साथियों के साथ ट्रेन में सफर करके मैच खेलने यहां पहुंचे।
पूर्व भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम पर अपने टीम साथियों के साथ इस फोटो को शेयर किया। धोनी हावड़ा के लिए सुबह 7 बजे ही अपने सामान के साथ हटिया स्टेशन पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जैकेट पहन रखी थी। एक समय तो धोनी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर देखककर वहां खड़े यात्री चौंक गए।
धोनी ने इस वर्ष जनवरी में सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स ने कप्तानी से भी हटा दिया और अब झारखंड की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें अपना कप्तान बनाया है। झारखंड को 25 फरवरी को कोलकाता में कर्नाटक के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
35 वर्षीय धोनी जब भारतीय टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान हुआ करते थे तो वे हवाई जहाज से मैच खेलने के लिए जाते थे लेकिन पिछले 13 साल में ऐसा पहली बार है कि जब पूर्व कप्तान हटिया से अपने टीम साथियों के साथ एसी प्रथम यान में हावड़ा पहुंचे।
गौरतलब है कि धोनी क्रिकेटर बनने से पहले रेलवे में टीसी की नौकरी किया करते थे, हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट के लिए इस नौकरी को छोड़ दिया था। (वार्ता)