• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhoni on Kohli captaincy
Written By
Last Modified: पुणे , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (15:02 IST)

धोनी बोले, मुझसे बेहतर कप्तान बनेंगे कोहली

MS Dhoni
पुणे। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने टीम का नेतृत्व अब विराट कोहली को सौंप दिया है और उनका मानना है कि स्टार बल्लेबाज के नेतृत्व में भारतीय टीम अब तक की सबसे सफल टीम बनकर सामने आएगी।
 
धोनी ने भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे से पूर्व शुक्रवार को यहां कहा कि मुझे यकीन है कि भारतीय टीम विराट की कप्तानी में अब तक की सबसे सफल टीम बनकर दिखाएगी और मुझसे ज्यादा मैच जीतेगी। उनकी टीम निश्चित ही तीनों प्रारूपों में कमाल करेगी। 
 
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज से पहले ही धोनी ने अपनी कप्तानी इस प्रारूप में भी छोड़ दी और अब विराट तीनों प्रारूपों के कप्तान हैं। धोनी ने अचानक सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले ही कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके थे तथा मेरी भारत में आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी और उसके बाद ही मैंने बीसीसीआई को कप्तानी छोड़ने के लिए कह दिया था।
 
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि उनके हिसाब से भारत में तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से हमारे देश में अलग-अलग प्रारूपों के अलग-अलग कप्तान का प्रयोग कारगर नहीं है इसलिए टेस्ट के अलावा वनडे और ट्वंटी-20 में एक ही कप्तान होना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एंडी मरे, जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कड़ा ड्रॉ