गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (17:41 IST)

एंडी मरे, जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कड़ा ड्रॉ

एंडी मरे, जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कड़ा ड्रॉ - Andy Murray
मेलबोर्न। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी एंडी मरे को यदि 6ठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में जगह बनानी है तो इसके लिए उन्हें केई निशिकोरी और स्टैन वावरिंका जैसे खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती से निबटना होगा। 

 
पिछले साल विंबलडन और ओलंपिक में खिताब जीतने के अलावा साल के आखिर में नंबर 1 पर काबिज होने वाले मरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 5 बार फाइनल में हारे हैं। इनमें से 4 अवसरों पर उन्हें मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने हराया। 
 
मरे को पहले दौर में उक्रेन के इलिया मार्चेंको से भिड़ना है तथा क्वार्टर फाइनल में उनका सामना 5वीं वरीयता निशिकोरी या दिग्गज स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर तथा सेमीफाइनल में 2014 के विजेता वावरिंका से हो सकता है। फेडरर को 17वीं वरीयता हासिल है और उन्हें पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है। फेडरर को तीसरे दौर में 10वीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच का सामना करना पड़ सकता है। 
 
जोकोविच इस साल के पुरुष ड्रॉ में दूसरे हाफ में हैं और उन्हें दूसरी वरीयता हासिल है। उन्हें पहले दौर में ही स्पेन के अनुभवी फर्नांडो वर्डास्को से भिड़ना होगा। विश्व में 40वीं रैंकिंग के वर्डास्को 13 मुकाबलों में 4 बार जोकोविच को हरा चुके हैं। पिछले साल वर्डास्को ने हमवतन राफेल नडाल को 5 सेट तक चले मैच में हरा दिया था। 
 
राओनिच अपने अभियान की शुरुआत जर्मन डस्टिन ब्राउन से करेंगे और चौथे दौर में उन्हें चेन्नई ओपन के विजेता राबर्टे बातिस्ता आगुट से भिड़ना पड़ सकता है। नडाल, जिन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब जीता था, को नौवीं वरीयता हासिल है। उन्हें तीसरे दौर में जर्मनी के उदीयमान स्टार अलेक्सांद्र जेवरेव से भिड़ना पड़ सकता है।
 
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 14वीं वरीयता प्राप्त है और वे पुर्तगाल के गस्ताओ इलियास के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। (भाषा)