सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Derren Sammy
Written By
Last Modified: सेंट जोन्स , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (10:55 IST)

सैमी से 30 सेकंड में छीन ली वेस्टइंडीज की कप्तानी

सैमी से 30 सेकंड में छीन ली वेस्टइंडीज की कप्तानी - Derren Sammy
सेंट जोन्स। वेस्टइंडीज को 2012 अैर 2016 में विश्व टी20 चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी ने दावा किया है कि चयनसमिति के अध्यक्ष ने उनसे 30 सेकेंड तक फोन पर बात करके कप्तान पद से हटा दिया।
 
इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने अपने फेसबुक पेज पर भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि छह साल तक चला कप्तानी का उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है।
 
सैमी ने वीडियो में कहा कि मेरे पास शुक्रवार को फोन आया था जिसमें चयनसमिति के अध्यक्ष ने 30 सेकेंड में मुझे बता दिया कि उन्होंने ट्वेंटी20 टीम की कप्तानी की समीक्षा की और मैं अब कप्तान नहीं रहूंगा और मेरा प्रदर्शन टीम में चयन के लायक भी नहीं है।
 
सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने चार साल पहले श्रीलंका में और फिर इस साल भारत में विश्व टी20 का खिताब जीता था। लेकिन इस साल खिताब जीतने के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दीपिका के लचर प्रदर्शन ने किया हैरान...