• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Deepak Hooda to get a honoury re induction after humiliation in Baroda
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (13:47 IST)

कभी क्रुणाल पांड्या ने की थी बेइज्जती, अब दीपक हुड्डा को वापस बुलाने की कोशिश में बड़ौदा टीम

कभी क्रुणाल पांड्या ने की थी बेइज्जती, अब दीपक हुड्डा को वापस बुलाने की कोशिश में बड़ौदा टीम - Deepak Hooda to get a honoury re induction after humiliation in Baroda
वड़ोदरा: आईपीएल और राष्ट्रीय टीम में अपनी महत्ता साबित कर चुके दीपक हुड्डा को बड़ौदा टीम प्रबंधन वापस लाने का प्रयास कर रहा है।दीपक साल 2020 में बड़ौदा की टीम को छोड़ कर चले गए थे। माना जाता है कि तब के कप्तान क्रुणाल पंड्या और दीपक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। इसके बाद दीपक ने राजस्थान की टीम की तरफ़ से खेलते हुए बढ़िया प्रदर्शन भी किया।

हालांकि इस साल के फ़रवरी माह से दीपक भारतीय टीम के सदस्य हैं और विभिन्न सीरीज में उनका चयन लगातार हो रहा है। इसके अलावा दीपक का लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में भी चयन हुआ था, जहां वह क्रुणाल के साथ खेल रहे थे।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य कार्यकारी शिशिर हट्टंगडी ने कहा, 'जहां तक ​​​​मुझे पता है, उन्होंने अपने मतभेदों को दूर कर लिया है। उन्होंने एक ही आईपीएल टीम के लिए एक साथ खेला और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके बीच जो भी समस्या थी उन्होंने उसे सुलझा लिया है।'

'हालांकि हम हुड्डा की वापसी के प्रति आशान्वित हैं। हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि वह टीम में आएंगे या नहीं क्योंकि जब दीपक को एक टीम की ज़रूरत थी।राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी थी। हमारी तरफ से हम एक प्रयास कर रहे हैं कि वह वापस टीम मे आ जाएं।'

पांड्या और हुड्डा के बीच में यह हुआ था विवाद

आल राउंडर हुड्डा बड़ौदा राज्य टीम के कप्तान कृणाल पंड्या के साथ झगड़े के बाद ‘बायो-बबल’ छोड़कर चले गये थे।संघ को भेजे गये ईमेल में हुड्डा ने कृणाल पर कई आरोप लगाये थे। हुड्डा ने कहा था कि कृणाल ने उन्हें खींचने की कोशिश की और चेताया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिये नहीं खेल पायें।

कृणाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी शुरू होने से एक दिन पहले उप कप्तान हुड्डा होटल छोड़कर चले गये थे। इसके बाद संघ के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रवैये और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर पर सवाल उठाये थे।

अंबाती रायडू भी दिख सकते हैं बड़ौदा टीम में

आगामी घरेलू सीज़न में अंबाती रायडू बड़ौदा की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे। रायडू एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर बड़ौदा की टीम से जुड़े हैं। आंध्र प्रदेश की टीम ने भी रायडू को नो ऑबजेक्शन सर्टिफ़िकेट दे दिया है। भले ही रायडू ने पिछले कुछ सालों में सिर्फ़ सफ़ेद गेंद से क्रिकेट खेला है लेकिन बड़ौदा की टीम के लिए वह सभी फ़ॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

इससे पहले भी साल 2012 से 2014 तक रायडू बड़ौदा की टीम के लिए खेल चुके हैं। हाल के वर्षों में रायडू ने हैदराबाद, आंध्र और विदर्भ की टीम के लिए खेल चुके हैं। रायडू के आने से बड़ौदा के बल्लेबाज़ी क्रम को काफ़ी मज़बूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश से अपने ही घर में वनडे सीरीज हारी वेस्टइंडीज, 9 विकेटों से मिली मात