सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, ball tampering case, Club cricket, Sydney
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मई 2018 (16:39 IST)

गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर खेलेंगे क्लब क्रिकेट

David Warner
सिडनी। गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर सिडनी के रेंडविक पीटरशाम के लिए क्लब क्रिकेट खेलेंगे।


वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन वे क्लब क्रिकेट खेल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी सितंबर में होगी। क्लब के अध्यक्ष माइक व्हाइटनी ने कहा कि वार्नर सत्र के पहले चार में से कम से कम तीन मैच खेलेंगे।

उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि वे हमारे साथ खेलेंगे। वे दूसरे विश्वयुद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टी-20 महिला चैलेंज में भिड़ेंगी मंधाना-हरमनप्रीत की टीमें