मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 30 मई 2016 (11:44 IST)

हमारे लिए टीम प्रयास ही था सब कुछ : डेविड वॉर्नर

हमारे लिए टीम प्रयास ही था सब कुछ : डेविड वॉर्नर - David Warner
बेंगलुरु। आईपीएल-9 के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हराने के बाद खिताब पर कब्जा करने वाले सनराइसर्ज हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनके लिए टीम प्रयास ही सब कुछ था और यह टीम की शानदार उपलब्धि है।
 
वॉर्नर ने मैच के बाद रविवार को कहा कि इस टीम की अगुआई और‍ खिलाड़ियों का समर्थन करना शानदार रहा। मैंने रन बनाए और यह एक बड़ा सफर रहा। यह मेरे निजी नहीं बल्कि पूरी टीम का प्रयास था। सही मुकाबले के लिए हमें आपस में घुलने-मिलने की जरूरत थी और हमारे लिए टीम प्रयास ही सब कुछ था।
 
ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर वॉर्नर ने कहा कि हमें पता था कि 200 से अधिक रन बनाने होंगे। विराट कोहली शानदार बल्लेबाज और कप्तान हैं, मैं उनसे मुकाबला दूर नहीं खींच सकता था। उन्‍होंने इस सत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं।
 
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जीतना सुखद है। हमें शुरुआत में पसंदीदा नहीं माना जा रहा था लेकिन हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की। फाइनल की जीत का श्रेय सनराइजर्स से जुड़ी पूरी टीम को जाता है।
 
उन्होंने जीत के जश्न के बारे में कहा कि सभी खिलाड़ियों ने जीत के बाद एक-दूसरे की खूब हौसला-अफजाई की। अब हम जश्‍न मनाएंगे। मुझे अगले 24 घंटों में कैरेबियाई धरती पर पहुंचना है और अब बीयर पीकर जश्‍न मनाएंगे।
 
फाइनल मैच में 15 गेंदों में 39 रन की तूफानी पारी तथा 2 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने बेन कटिंग ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने खेलना उत्‍साहजनक रहा। डेविड वॉर्नर ने पिछले सत्रों के समान टीम को खड़ा किया। अगर वॉर्नर की बात नहीं होती तो हम शायद यहां नहीं खड़े होते।
 
पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने भी पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। यह बेंगलुरु की खूबसूरती और खासियत है कि आप बल्‍ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं। आईपीएल फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले बेन कटिंग दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए : विराट कोहली