शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Daryll Mitchell sold to Chennai Super Kings for a whopping 14 crores
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:45 IST)

14 करोड़ रुपए में डैरिल मिचेल को चेन्नई ने IPL नीलामी में खरीदा

14 करोड़ रुपए में डैरिल मिचेल को चेन्नई ने IPL नीलामी में खरीदा - Daryll Mitchell sold to Chennai Super Kings for a whopping 14 crores
न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की भारी रकम में अपने पाले में कर लिया। डैरिल मिचेल ने  भारत के खिलाफ हाल में हुए विश्वकप में लीग और सेमीफाइनल में शतक जड़े थे। फाइनल से पहले भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज थे। साल 2021 में भी भारत के खिलाफ टी-20 विश्वकप 2021 में उन्होंने तूफानी पारी खेली थी।

चेन्नई की धीमी पिच पर वह काफी असरकारक साबित हो सकते हैं क्योंकि वह स्पिन गेंदबाज है। हालांकि वह टीम में तभी खेल पाएंगे जब मोइन अली टीम में शामिल नहीं हो। चेन्नई का डगआउट कीवी खिलाड़ियों से भरा दिखता है क्योंकि उनसे पहले राचिन रविंद्र को भी उनके आधार मूल्य से थोड़ा ज्यादा 1.80 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया।


न्यूजीलैंड टीम के 2 खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे और मिचेल सेंटनर पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं।