• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Daryl Mitchell goes berserk against Arshdeep Singh with flurry of maximums
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (21:33 IST)

डेरिल मिचेल ने अर्शदीप का बनाया भर्ता, 3 छक्के लगातार जड़कर अंतिम ओवर में बनाए 27 रन

डेरिल मिचेल ने अर्शदीप का बनाया भर्ता, 3 छक्के लगातार जड़कर अंतिम ओवर में बनाए 27 रन - Daryl Mitchell goes berserk against Arshdeep Singh with flurry of maximums
रांची: डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

मिचेल ने 30 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ने के बाद चौका लगाया। न्यूजीलैंड ने इस ओवर से 27 रन बटोरे।यही कारण रहा कि ट्विटर पर अर्शदीप नाम भी ट्रेंडिंग होने लग गया।
एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे मैच में 138 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने शानदार लय जारी रखते हुए 35 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन बनाये।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद भारतीय गेंदबाज सही दिशा में गेंदबाजी करने में नाकाम रहे जिससे कॉनवे और फिल ऐलन ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलायी। दोनों ने 4.2 ओवर में 43 रन की साझेदारी कर डाली जिसमें ऐलन ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्का जड़ा।

उन्होंने शुरुआती दो ओवरों में कप्तान हार्दिक पंड्या और अर्शदीप के खिलाफ चौके जड़े जिससे टीम का स्कोर दो ओवर में 23 रन हो गया।

वाशिंगटन सुंदर के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ऐलन ने छक्का लगाया लेकिन फिर से ऐसा करने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। अगली गेंद पर उन्होंने मार्क चैपमैन (शून्य) के विकेट के साथ मैच में भारत की वापसी करायी।

कोनवे ने हालांकि उमरान मलिक के खिलाफ दो चौके और छक्का लगाकर टीम से दबाव हटा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 79 रन बना लिये थे।कोनवे ने इसके बाद कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा के खिलाफ चौके जड़े जिससे न्यूजीलैंड ने 13वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया।

कुलदीप की गुगली को पढ़ने में हालांकि ग्लेन फिलिप्स नाकाम रहे और डीप मिडविकेट पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे।इसके बाद डेरिल मिचेल कॉनवे का साथ देने पहुंचे। उन्होंने पगबाधा और कैच की अंपायर के फैसले के खिलाफ समीक्षा पर बचने के बाद हार्दिक के खिलाफ दो छक्के जड़े।

दूसरी ओर कॉनवे ने 16वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जल्द ही अर्शदीप की गेंद पर हुड्डा को कैच देकर पवेलियन लौट गये।

इशान किशन ने इसके बाद माइकल ब्रेसवेल (एक रन) को रन आउट किया जबकि शिवम मावी की गेंद पर मिचेल सैंटनर ने राहुल त्रिपाठी को कैच थमा दिया।भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर महंगा रहा जिसमें अर्शदीप ने 27 रन खर्च किये।
ये भी पढ़ें
रांची के मैदान पर पहली बार टी-20 मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड को मिली 21 रनों से जीत