• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Darren Bravo, West Indies Cricket Board, WICB
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2016 (23:41 IST)

डैरेन ब्रावो डब्ल्यूआईसीबी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार

डैरेन ब्रावो डब्ल्यूआईसीबी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार - Darren Bravo, West Indies Cricket Board, WICB
पोर्ट ऑफ स्‍पेन। नवंबर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ मतभेदों के चलते टीम से बाहर कर दिए गए स्टार बल्लेबाज इस कदर नाराज हैं कि वे बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारियां कर रहे हैं।
            
ब्रावो ने हाल ही में डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरून की अनुबंध मुद्दों को लेकर सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी जिसके बाद बोर्ड ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।
          
स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, ब्रावो ने कानूनी कार्रवाई को लेकर पिछले सप्ताह बोर्ड को एक पत्र भेजा था। ब्रावो वेस्टइंडीज की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर रहे हैं। इसके बावजूद बोर्ड ने उन्हें अनुबंध की सी श्रेणी में शामिल किया था। ब्रावो ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कैमरून को एक बड़ा बेवकूफ बताया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जिदान के बेटे ने पहले मैच में ही गोल किया