सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dale Steyn, fast bowler, South Africa, ODI team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (23:10 IST)

स्टेन की दो साल बाद दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम में वापसी

Dale Steyn
जोहानसबर्ग। तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुना गया है। 35 वर्षीय स्टेन हाल के दिनों में चोटों से जूझ रहे थे और अक्टूबर 2016 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले थे।
 
 
लेकिन हाल में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वे अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर समाप्त करना चाहते हैं।
 
फाफ डु प्लेसिस को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है लेकिन यह उनके फिटनेस आकलन के बाद होगा। उन्हें अगस्त में श्रीलंका में कंधे में चोट लगी थी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटकर उन्होंने कहा था कि वे जल्दबाजी करने के बजाय जिम्बाब्वे श्रृंखला में नहीं खेलना पसंद करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अभ्यास मैचों की कमी से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ : धोनी