गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricketer Rishabh Pant seriously injured in car accident
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (12:34 IST)

बड़ी खबर, कार दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल

बड़ी खबर, कार दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल - Cricketer Rishabh Pant seriously injured in car accident
भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को उत्तराखंड में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पंत की बीएमडब्ल्यू कार शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोट आई हैं। सड़क दुर्घटना में उनकी कार में आग लग गई।
मीडिया खबरों के अनुसार, जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्हें तुरंत सक्षम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आगे के इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा।

पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta