क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 ग्लोबल लीग शुरू की
जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग की घोषणा की है, जो इस साल के आखिर में खेली जाएगी और जिसमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी 8 टीमें भाग लेंगी।
टी-20 ग्लोबल लीग और उसके लोगो को बुधवार को शाम वांडर्स स्टेडियम में एक भव्य समारोह में जारी किया गया। पहले इसे टी-20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग नाम दिया गया था लेकिन बाद में इसे छोटा करके टी-20 ग्लोबल लीग कर दिया गया।
लोगो में दक्षिण अफ्रीका को विशेष महत्व देते हुए अफ्रीकी महाद्वीप को दिखाया गया है। लीग की 8 टीमों के मालिकों की घोषणा 19 जून को लंदन में की जाएगी। (भाषा)