• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fantasycricket
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2017 (11:34 IST)

वेबदुनिया फेंटेसी क्रिकेट लीग, खेलें और जीतें 2.50 लाख के इनाम

वेबदुनिया फेंटेसी क्रिकेट लीग, खेलें और जीतें 2.50 लाख के इनाम - fantasycricket
इंदौर। वेबदुनिया अपने पाठकों के लिए लाया है एक धमाकेदार फेंटेसी क्रिकेट लीग, जिसमें हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं 2.50 लाख रुपए के इनाम। इस प्रति‍योगिता में भारत में रहने वाले लोग ही भाग ले सकते हैं। रिलायंस डिजिटल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में विजेता को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को क्रमश: 30 हजार और 20 रुपए के इनाम मिलेंगे। 
 
इसके अतिरिक्त प्रतियोगी रोज 5000, 3000 और 2000 रुपए के रिलायंस डिजिटल गिफ्ट कार्ड भी जीत सकते हैं। इतना ही नहीं,  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिन्दी, तमिल, मराठी, तेलुगू, गुजराती, कन्नड़,  मलयालम और अंग्रेजी में से किसी भी भाषा का चयन किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगी को अपने लिए एक टीम का चयन करना होगा।
 
टीम चुनने के लिए आपको 1200 पॉइंट का बजट दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होना जरूरी है। हर खिलाड़ी का कुछ मूल्य होगा। आपके सभी खिलाड़ियों का कुल मूल्य 1200 पॉइंट के बजट से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान हर दिन की तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों को और पूरी प्रतियोगिता की तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रायोजकों के सौजन्य से पुरस्कार दिए जाएंगे।