• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket news Twenty20 World Cup, Final, cab,
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जून 2016 (00:13 IST)

विश्व टी20 के टिकट बिक्री से कैब ने कमाए 5 करोड़ रुपए

विश्व टी20 के टिकट बिक्री से कैब ने कमाए 5 करोड़ रुपए - cricket news Twenty20 World Cup, Final, cab,
कोलकाता। आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल सहित और भारत पाकिस्तान के मैच सहित कुल चार मैचों की मेजबानी करने वाले बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने इससे पांच करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। 
कैब के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा, हमें कुल 8.5 करोड़ रुपए की आय हुई और हम टिकट बिक्री से अधिक की उम्मीद कर रहे हैं। यह लाभांश महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल इसी दौरान कैब की बैलेंस शीट में 3.70 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें
नेहरा-भुवी की सलाह से मिली मदद : बरिंदर शरण