• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket news,Team India, volleyball, Sugar City
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (18:33 IST)

'शुगर सिटी' में टीम इंडिया ने खेला वॉलीबॉल

cricket news
सेंट किट्स। भारत से लंबी यात्रा करने के बाद वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया ने शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच से पहले बीच वॉलीबॉल खेली और जमकर इसका आनंद उठाया।       
विराट कोहली के नेतृत्व और नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टीम शनिवार से सेंट किट्स के वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा अभ्यास मैच भी इसी मैदान पर 14 जुलाई से खेला जायेगा।
       
सेंट किट्स वेस्टइंडीज के सबसे खूबसूरत द्वीप में से एक है जिसे 'शुगर सिटी' के नाम से भी जाना जाता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों ने काफी देर तक बीच वॉलीबॉल खेला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते दिख रहे हैं।
      
बीसीसीआई ने एक मिनट 14 सेकंड का एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें खिलाड़ी बीच वॉलीबॉल खेलते नज़र आ रहे हैं। विराट समेत कुछ खिलाड़ी शर्टलैस थे जबकि कुछ ने नीले रंग की भारतीय टी-शर्ट पहनी हुई थी। टीम इंडिया ने शुक्रवार को भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका क्रिकेट ने वितांगे को 1 साल के लिए निलंबित किया