शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Rohit Sharma, injuries
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (20:47 IST)

स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा लंदन में अपना इलाज करवाएंगे

स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा लंदन में अपना इलाज करवाएंगे - Cricket News, Rohit Sharma, injuries
मुंबई। जांघ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले हफ्ते लंदन में एक विशेषज्ञ से सलाह मशविरे के बाद सर्जरी करा सकते हैं, जिससे वह अगले साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
रोहित को यह चोट 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में पांचवें और अंतिम वनडे के दौरान लगी थी और अगर इस चोट को सर्जरी की जरूरत होगी तो वह 10 से 12 हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे जिसका मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के समय तक वापसी नहीं कर सकते।
 
बीसीसीआई के अनुसार वह सर्जरी की संभावना के लिए विशेषज्ञ सलाह के लिए अगले हफ्ते के शुरू में लंदन जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप, उसके क्रिकेट से कम से कम 10 से 12 हफ्तों तक बाहर रहने की उम्मीद है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा को अपना पूरा सहयोग देगी ताकि वह पूर्ण फिटनेस हासिल कर सके और भारतीय क्रिकेट में योगदान कर सकें।' 
 
रोहित ने हालांकि कहा कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और उनकी चोट की उचित जांच के बाद ही उनकी वापसी के बारे में कुछ कहा जा सकता है। रोहित ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं कितने समय तक क्रिकेट से बाहर रहूंगा, हमारी बीसीसीआई मेडिकल टीम डॉक्टरों से संपर्क में है, अब तक जितने भी स्कैन हुए हैं, उन्हें डॉक्टरों को भेज दिया गया है, हम उनकी राय का इंतजार कर रहे हैं कि सर्जरी कराए या नहीं। अगर हम सर्जरी कराते हैं तो कितने समय की जरूरत होगी।’
 
मुंबई के खिलाड़ी ने कहा, ‘अभी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। मुझे लगता है कि एक या दो दिन में चीजें और साफ हो जाएंगी कि सर्जरी होगी या नहीं। अगर हम सर्जरी कराते हैं तो यह अहम फैसला होगा। अगर मैं सर्जरी कराता हूं तो तीन या साढ़े तीन महीने तक नहीं खेल पाऊंगा। हम डॉक्टरों की राय का इंतजार कर रहे हैं, देखिए क्या होता है। ’
 
उनकी चोट की प्रकृति के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा 'जैसा कि आपने देखा, रन लेते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, तब मुझे लगा कि मैं क्रीज तक नहीं पहुंच सकता इसलिए मैं कूद गया। इसके बाद हमारे फिजियो ने मुझे कहा कि स्कैन कराना जरूरी है।’उन्होंने कहा, ‘अगले दो दिन दिवाली थी तो सारे अस्पताल बंद थे, इसलिए हमने एक नवंबर को स्कैन कराया और इसके बाद ही मेडिकल रिपोर्ट बीसीसीआई की मेडिकल टीम को दी गई।’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्टेन का कंधा चोटिल, छह महीने तक बाहर