Last Updated :पर्थ , शनिवार, 5 नवंबर 2016 (09:35 IST)
स्टेन का कंधा चोटिल, छह महीने तक बाहर
पर्थ। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के क्रिकेट भविष्य को लेकर शुक्रवार को तब गहरे संदेह पैदा हो गए जब उनका दायां कंधा फिर से चोटिल हो गया जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है और ऐसी स्थिति में उन्हें कम से कम छह महीने तक बाहर रहना होगा।
स्टेन के कंधे में पिछले साल चोट लगी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच से पहले उनकी चोट फिर से उबर गई। इस 33 वर्षीय गेंदबाज ने अब अपने 13वें ओवर की चौथी गेंद की थी जब उन्हें कंधे में तेज दर्द के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। (भाषा)