शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket news, rain, Duleep Trophy, India Red
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (21:27 IST)

बारिश की भेंट चढ़ा मैच, इंडिया रेड फाइनल में

बारिश की भेंट चढ़ा मैच, इंडिया रेड फाइनल में - Cricket news, rain, Duleep Trophy, India Red
ग्रेटर नोएडा। बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाले जाने से इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ ड्रा छूटे दिन रात्रि मैच में एक महत्वपूर्ण अंक हासिल करके दुलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। यह मैच शुरू से बारिश से प्रभावित रहा और चार दिन के मैच में केवल 345 मिनट का खेल ही संभव हो पाया। इस दौरान इंडिया ब्लू की पहली पारी भी समाप्त नहीं हो पाई। उसने 78.2 ओवर में पांच विकेट पर 285 रन बनाए। 
सुपरसोपर्स ने आउटफील्ड को सुखाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन मैदान को खेल के लिए तैयार नहीं किया जा सका। अंपायर नितिन पंडित और वीरेंद्र शर्मा ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद उसे खेल के लिए उपयुक्त नहीं पाया और मैच ड्रा करने की घोषणा की जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। 
 
इंडिया रेड ने अपने पहले मैच में इंडिया ग्रीन पर 219 रन से बड़ी जीत दर्ज करके छह अंक हासिल किए थे। इस तरह से उसके अब सात अंक हो गए हैं और उसने फाइनल में जगह बना ली है। अब इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच चार से सात सितंबर के बीच होने वाला तीसरा मैच एकतरह से सेमीफाइनल जैसा बन गया है। 
 
यदि यह मैच ड्रॉ रहता या बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर इंडिया ग्रीन फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा क्योंकि अभी इंडिया ब्लू एक अंक लेकर इंडिया रेड के बाद दूसरे स्थान पर है। फाइनल भी इसी मैदान पर दस से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्टनी वाल्श बांग्लादेश के नए गेंदबाजी कोच