शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Courtney Walsh, Bangladesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (21:31 IST)

कर्टनी वाल्श बांग्लादेश के नए गेंदबाजी कोच

कर्टनी वाल्श बांग्लादेश के नए गेंदबाजी कोच - Cricket News, Courtney Walsh, Bangladesh
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श को हीथ स्ट्रीक की जगह बांग्लादेश का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। वह 2019 विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे। स्ट्रीक मई तक पिछले दो साल से बांग्लादेशी टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे।
वर्ष 2001 में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वाल्श पहली बार कोई बड़ी कोचिंग भूमिका निभा रहे हैं। वह विभिन्न भूमिकाओं में क्रिकेट प्रशासक के रूप में काम कर चुके हैं।
 
वह वेस्टइंडीज के चयनकर्ता, कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तलावाह के मेंटर और वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के मैनेजर के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। हाल में वह वेस्टइंडीज चयन पैनल का हिस्सा थे।
 
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से वाल्श ने कहा, ‘बांग्लोदश क्रिकेट को काफी वर्षों से खेलते हुए देख रहा हूं, उनमें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। चंदिका हाथुरूसिंघा ने बतौर मुख्य कोच काफी बढ़िया काम किया है इसलिए  उम्मीद करता हूं कि मैं उनका पूरक हो सकूं और सकारात्मक प्रगति जारी रखूं।’
 
वाल्श बांग्लादेश से जुड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले गोर्डन ग्रीनिज बांग्लादेश क्रिकेट में कोचिंग भूमिका निभा चुके हैं, जिन्होंने बांग्लादेश को 1997 आईसीसी ट्राफी में जीत के जरिए 1999 विश्व कप में पहुंचाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भी पाकिस्तान को हराया