• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, PCB, Mushtaq Ahmed
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जून 2016 (19:28 IST)

मना करने के बाद पीसीबी ने मुश्ताक को बनाया सहायक कोच

Cricket News
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद की नियुक्ति से इंकार करने के बाद अपने ही निर्णय पर पलटते हुए पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें सह कोच बना लिया है।
माना जा रहा है पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिकी ऑर्थर के दबाव के बाद मुश्ताक को सह कोच बनाया गया है। पीसीबी प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि मुश्ताक के अलावा पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर महमूद को भी सह गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि बोर्ड ने ऑर्थर की सिफारिशों को पहले मानने से इंकार कर दिया था। 
         
हालांकि अजहर इंग्लैंड दौरे के शुरूआती चरण में पाकिस्तानी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह इंग्लिश काउंटी सरे से जुड़े हुए  हैं। ऐसे में पीसीबी को 17 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट स्टाफ में मुश्ताक को बतौर सह कोच जोड़ना पड़ा है। वह टेस्ट टीम के साथ काम करेंगे।
          
पीसीबी प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रिक्सन को बतौर क्षेत्ररक्षक कोच भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने रिक्सन को फील्डिंग कोच बनाया है। मुश्ताक को टेस्ट सीरीज के लिए  गेंदबाजी तथा अजहर को सीमित ओवर सीरीज के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान बोर्ड ने गत माह ऑर्थर को मुख्य कोच बनाया गया था। ग्रांट फ्लावर बल्लेबाजी कोच बने हुए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल की होड़ में भारत, ब्रिटेन और बेल्जियम