• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, New Zealand Cricket Team, Feroz Shah Kotla,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (20:50 IST)

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कोटला में दिखाया दम

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कोटला में दिखाया दम - Cricket News, New Zealand Cricket Team, Feroz Shah Kotla,
नई दिल्ली। टॉम लाथम (55) और कप्तान केन विलियम्सन (50) के जबरदस्त अर्धशतकों के बाद मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए  तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन अपनी पारी सात विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद घोषित कर दी। 
भारत के खिलाफ 22 अक्टूबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू होने वाली तीन टेस्टों की सीरीज से पहले तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी कीवी टीम के बल्लेबाजों ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने मुंबई के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवर में सात विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर बनाया और अपनी पारी घोषित कर दी।
          
इसके बाद मुंबई ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 13 ओवरों के खेल में एक विकेट खोकर 29 रन बनाए और अभी वह न्यूजीलैंड के स्कोर से 295 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं। मुंबई के खिलाड़ी कौस्तुभ पवार (5) और अरमान जाफर (24) रन बनाकर क्रीज पर हैं। मुंबई का एकमात्र विकेट ओपनर जय विस्ता (0) के रूप में गिरा। जय को कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वाटलिंग के हाथों कैच आउट किया। 
 
रणजी चैंपियन मुंबई की टीम में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब फार्म से जूझ रहे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन के साथ चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए बरकरार रखा है और यह अभ्यास मैच रोहित के लिए भी तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
                   
इससे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की लेकिन ओपनर मार्टिन गुप्टिल 15 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उन्हें बलविंदर संधू ने कप्तान आदित्य तारे के हाथों कैच कर पहला विकेट लिया। लेकिन इसके बाद टॉम और कप्तान विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की और अगले 18 ओवर तक उनका कोई विकेट नहीं गिरा। टॉम ने 97 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि कप्तान ने 56 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए।
                    
इस साझेदारी पर फिर संधू ने ही ब्रेक लगाते हुए विलियम्सन को तारे के हाथों कैच कराया और अपना दूसरा विकेट झटका। मैच के 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर टाम रिटायर्ड हर्ट होकर 151 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर उतरे रॉस टेलर ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाकर 41 रन बटोरे। हैनरी निकोल्स ने 29 रन बनाए और अपनी 49 गेंदों की पारी में पांच चौके भी जड़े।
 
टेलर को विजय गोहिल ने पगबाधा किया और न्यूजीलैंड का चौथा विकेट लिया जबकि निकोल्स को सिद्धेश लाड ने पगबाधा बोल्ड कर वापिस भेजा। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने 21 रन बनाए और वह रिटायर्ड आउट होकर छठे बल्लेबाज के रूप में लौटे। उस समय मेहमान टीम 235 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। मिशेल सेंटेनर ने भी बल्ले से खूब रन बटोरे और 59 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का जड़ 45 रन का योगदान दिया। उन्हें विशाल दाभोलकर ने गोहिल के हाथों कैच कर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया।
        
मार्क क्रेग 44 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 33 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि इश सोधी ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 29 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए  43 रन की अविजित साझेदारी की। न्यूजीलैंड टीम ने फिर 324 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी।
 
मुंबई के गेंदबाजों ने भी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ गेंदबाजी में खूब हाथ आजमाया और घरेलू टीम ने कीवी बल्लेबाजों को रोकने के लिए अपने नौ खिलाड़ियों को उतारा जिसमें चार को विकेट मिले। संधू 11 ओवरों में 21 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे। दाभोलकर, गोहिल और लाड ने एक एक विकेट लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड उतारेगा तीन नए चेहरे