Cricket News, Mohammed Shami, pink ball, four day match, Eden Gardens, Mohun Bagan, flood light
Written By
Last Updated :कोलकाता , मंगलवार, 21 जून 2016 (19:09 IST)
गुलाबी गेंद से चमके मोहम्मद शमी
कोलकाता। मोहम्मद शमी के मैच में सात विकेट की बदौलत मोहन बागान ने गुलाबी गेंद से भारत में दूधिया रोशनी में खेले गए पहले चार दिवसीय क्रिकेट मैच में आज यहां ईडन गार्डन्स में भवानीपुर क्लब को 296 रन से हरा दिया।
पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले शमी ने दूसरी पारी में भी 82 रन देकर दो विकेट चटकाए। कामचलाऊ तेज गेंदबाज विवेक सिंह ने कहर बरपाते हुए 32 रन देकर पांच विकेट हासिल किए जिससे भवानीपुर क्लब की टीम 48.3 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई।
मोहन बागान ने इस तरह बंगाल क्रिकेट संघ का सुपर लीग फाइनल जीत लिया, जिसे गुलाबी कूकाबूरा गेंद से दूधिया रोशनी में खेला गया जिससे कि अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के प्रस्तावित पहले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए ईडन की ‘तैयारी’ को परखा जा सके।
'मैन आफ द मैच' शमी ने मैच के बाद कहा, 'मैं किसी भी दिन गुलाबी गेंद को प्राथमिकता दूंगा, उम्मीद करता हूं कि गुलाबी गेंद के मैचों को बढ़ावा मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि आपको धूप में सिर्फ एक सत्र गेंदबाजी करनी होती है। इसके बाद दूधिया रोशनी में गेंद मूव होने लगती है।’उन्होंने कहा, ‘मुझे पहली पारी में रिवर्स स्विंग मिली। मुझे लगता है कि अगर परिस्थितियां शुष्क होंगी तो गेंद रिवर्स स्विंग करेगी। आम तौर पर 40 ओवर के बाद सीम बरकरार नहीं रहती लेकिन गुलाबी गेंद के साथ ऐसा नहीं है।’
भवानीपुर की टीम आज छह विकेट पर 132 रन से आगे खेलने उतरी और अंतिम दिन टीम की पारी आधे घंटे के भीतर सिमट गई। विवेक ने रविकांत सिंह को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके पारी का अंत किया। घुटने के ऑपरेशन से उबरने वाले शमी की नजरें अब वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी पर टिकी हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी लय वापस हासिल करने पर काम कर रहा हूं और लंबे स्पैल फेंकना चाहता हूं। लेकिन 15 ओवर के बाद मैंने ब्रेक लेने की सोची जिससे कि अन्य को भी गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने का मौका मिले।’शमी ने कहा, ‘अब मैं पहले की तरह महसूस कर रहा हूं। चोट के दौरान का समय मेरे करियर का सबसे बदतर हिस्सा था। मैं अपनी पत्नी के साथ अकेला था और तीन महीने तक बिस्तर पर रहा। दो महीने चलने में लगे। इसके बाद धीरे-धीरे मैंने एनसीए में फिटनेस वापस हासिल की।’
संक्षिप्त स्कोर : मोहन बागान : पहली पारी: 87.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 299 रन। दूसरी पारी : 88.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 349 रन भवानीपुर क्लब: पहली पारी : 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 दूसरी पारी: 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन (भाषा)