• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, BCCI, Coach Post , Anil Kumble, Praveen Amre, Lal Chand Rajput
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 21 जून 2016 (19:11 IST)

कुंबले, आमरे और राजपूत ने दी भारतीय कोच पद के लिए प्रस्तुति

कुंबले, आमरे और राजपूत ने दी भारतीय कोच पद के लिए प्रस्तुति - Cricket News, BCCI, Coach Post , Anil Kumble, Praveen Amre, Lal Chand Rajput
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के अलावा पूर्व क्रिकेटरों प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने आज यहां बीसीसीआई की तीन सदस्‍यीय समिति के सामने अपनी प्रस्तुति पेश की। समिति ने आज यहां शहर के एक होटल में भारतीय कोच के लिए साक्षात्कार लिए। कुंबले, आमरे और राजपूत ने आज पैनल के सामने साक्षात्कार दिए। 
पैनल में सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। तेंदुलकर ने लंदन से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इसमें हिस्सा लिया। बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले इन तीनों की मदद के लिए चयन प्रक्रिया के समन्वयक हैं। पता चला है कि भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री विदेश में हैं और उनका वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए साक्षात्कार लिया जाएगा। 
 
बीसीसीआई ने कोच पद के लिए अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था जिसके लिये भारत और विदेशों से 57 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से केवल 21 आवेदनकर्ताओं को ही साक्षात्कार के लिये बुलाया गया।

संभावना है कि समिति 22 जून तक अध्यक्ष को अपनी सिफारिश भेज देगी। बीसीसीआई को उम्मीद है कि 24 जून तक उम्मीद्वार घोषित हो जाएगा और वह धर्मशाला में अपनी कार्यकारिणी की बैठक से इतर इसकी घोषणा कर देगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
धनराज पिल्लै ने मुंबई टेबल टेनिस लीग में खरीदी टीम