• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Misbah-ul-Haq ,retired
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जून 2016 (17:59 IST)

इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं मिस्बाह उल हक

Cricket News
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के क्रिकेट दौरे के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दे सकते हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार कप्तान एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज मिस्बाह अपने संन्यास की घोषणा या तो संवाददाता सम्मेलन के जरिए या सीधे बोर्ड को सूचित कर कर सकते हैं। हालांकि अधिकारियों ने यह निश्चित तौर पर नहीं बताया कि इंग्लैंड दौरा पाकिस्तानी टीम के कप्तान के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा।
 
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह ट्वंटी-20 और वनडे मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अपने करियर में 61 टेस्ट, 162 वनडे और 39 ट्वंटी-20 खेल चुके मिस्बाह ने 42 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें 20 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 11 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी।
 
42 वर्षीय मिस्बाह ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की तैयारियों के बारे में कहा कि टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम मजबूत है। टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिए कड़ी तैयारियां की हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकेगी। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने डटकर खेलने का भरोसा जताया।
 
पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 5 वनडे और एक ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले महीने 14 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड अंपायर पैनल से बाहर हुए बिली बोडेन