Last Modified:
रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (23:40 IST)
महेन्द्र सिंह धोनी बने वनडे के दूसरे सबसे सफल कप्तान
धर्मशाला। महेन्द्र सिंह धोनी भारत को उसके 900वें वनडे में रविवार को शानदार जीत दिलाने के साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे सफल वनडे कप्तान बन गए।
धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे छह विकेट से जीत कर ऑस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 2007 से अब तक अपनी कप्तानी में 195 मैचों में भारत को 108 मैच जिताए। बॉर्डर ने 178 मैचों में 107 मैच जीते थे।
अब एकदिवसीय मैचों में अपनी कप्तानी में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में धोनी से आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 230 मैचों में 165 मैच जीते। (वार्ता)