• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Jonny Bairstow, England cricket team, ECB, England ODI
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 14 जून 2016 (19:12 IST)

जॉनी बेयरस्टो की वनडे में वापसी, टी20 टीम में 3 नए चेहरे

जॉनी बेयरस्टो की वनडे में वापसी, टी20 टीम में 3 नए चेहरे - Cricket News, Jonny Bairstow, England cricket team, ECB, England ODI
लंदन। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शतक समेत शीर्ष स्कोरर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अपने इस शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला जब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ही 21 जून से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया। 
              
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ट्वंटी-20 टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की वनडे टीम में जहां बेयरस्टो की वापसी हुई है वहीं ट्वंटी-20 टीम में तीन नए चेहरे डेविड मलान, तैमल मिल्स और लियाम डासन को शामिल किया गया है। 
 
मलान जहां एक अच्छे बल्लेबाज हैं वहीं मिल्स तेज गेंदबाज और डासन लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। ट्वंटी-20 मैचों से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली इस तिकड़ी में से 
किसी भी खिलाड़ी को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।
           
इयोन मोर्गन श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में कप्तानी संभालेंगे जबकि टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी जोड़ी जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्राड को टीम से बाहर रखा गया है। दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज के पहले आराम दिया गया है। 
         
इंग्लैंड टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स ह्विटाकर ने कहा, हमने पिछले एक वर्ष के दौरान अपने सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी सुधार किया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम में कुछ नए  चेहरे शामिल किए गए  हैं और हमारी कोशिश भविष्य के लिए  ज्यादा से ज्यादा विकल्प तैयार करने की है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ट्वंटी-20 टीम विश्वकप में उपविजेता रही थी।
 
इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम :
इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, स्टीवन फिन, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, जेम्स विंसी, डेविड विली और क्रिस वोक्स।
 
ट्वंटी-20 टीम : 
इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, तैमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जैसन रॉय, जेम्स विंसी और डेविड विली। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय मूल के ईश को मिला न्यूजीलैंड क्रिकेट अनुबंध