• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Ish Sodhi, NZC contract, leg spinner, spinner
Written By
Last Updated :वेेलिंगटन , बुधवार, 15 जून 2016 (00:30 IST)

भारतीय मूल के ईश को मिला न्यूजीलैंड क्रिकेट अनुबंध

भारतीय मूल के ईश को मिला न्यूजीलैंड क्रिकेट अनुबंध - Cricket News, Ish Sodhi, NZC contract, leg spinner, spinner
वेेलिंगटन। भारतीय मूल के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की अगले सत्र के लिए घोषित की गई केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किया गया है। सोढ़ी पिछली अनुबंध सूची में जगह बनाने में असफल रहे थे लेकिन हाल के उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले सत्र के लिए जारी नई अनुबंध सूची में शामिल किया गया है। 
सोढी ने हाल ही में भारत में हुए आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए  पांच मैचों में 12 के औसत के साथ 10 विकेट लिए थे। सोढ़ी के अलावा बल्लेबाज हेनरी निकोलस और जॉर्ज वर्कर को भी 21 खिलाड़ियों की अनुबंध सूची में पहली बार जगह दी गई है। निकोलस ने इस वर्ष फरवरी में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक दो टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके हैं जबकि वर्कर ने दो वनडे और दो ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
          
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा कि इन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन शानदार रहा है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी वे अपनी इसी लय को बरकरार रखने में सफल रहेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के मखाया एनतिनी