• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India, Zimbabwe, coach, Makhaya Ntini
Written By
Last Updated :हरारे , बुधवार, 15 जून 2016 (00:44 IST)

भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के मखाया एनतिनी

भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के मखाया एनतिनी - Cricket News, India, Zimbabwe, coach, Makhaya Ntini
हरारे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच मखाया एनतिनी ने टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें लताड़ लगाई है।        
मेजबान टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे नौ विकेट से जबकि दूसरा आठ विकेट से हारते हुए तीन मैचों की सीरीज 0-2 गंवा दी है। एनतिनी ने दोनों ही मुकाबलों में हार के लिए टीम के बल्लेबाजों के बेहद लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाजों का दोनों ही मुकाबलों में बेहद निराशाजनक नजरिया रहा है। 
 
टीम में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, इसके बावजूद टीम ने भारत के खिलाफ जिस प्रकार हथियार डाल दिए, वह हैरान कर देने वाला है। कोच ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि दूसरे वनडे में एक समय 25 ओवर की समाप्ति पर 106 रन पर तीन विकेट गंवाकर हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन इसके बावजूद हमने मात्र 20 रन के अंतराल पर सात विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहरीन गेंदबाजी की लेकिन हमारी बल्लेबाजी जिस प्रकार ताश के पत्तों की तरह ढह गई वह वाकई चिंताजनक है।
 
एनतिनी ने कहा कि आपके पास एकदिवसीय मैच में खेलने के लिए 50 ओवर तक का लंबा समय होता है और इतने वक्त में आप आसानी से निगाहें जमने के बाद अपना नैसर्गिक खेल खेल सकते हैं। टीम इंडिया को अगर देखें तो उनके बल्लेबाजों ने परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालते हुए पूरी परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की और दिखाया कि अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए योग्यता के साथ साथ अपार धैर्य की भी जरूरत होती है।
 
उन्होंने कहा कि टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक कहा जा सकता है लेकिन बल्लेबाजों को अपनी भूमिका समझनी होगी। हम हार के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। हमें अपने प्रदर्शन की समीक्षा करनी होगी और यदि अगले मुकाबले में वापसी करनी है तो गेंदबाजों ,बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करना होगा। (वार्ता)