मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket news, Jason Roy, England, Sri Lanka, fourth ODI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2016 (17:54 IST)

जैसन के धमाल से इंग्लैंड ने श्रीलंका को चटाई धूल

जैसन के धमाल से इंग्लैंड ने श्रीलंका को चटाई धूल - cricket news, Jason Roy, England, Sri Lanka, fourth ODI
लंदन। जैसन रॉय (162) के शतकीय धमाल से इंग्लैंड ने श्रीलंका को चौथे वनडे में 6 विकेट से परास्त कर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था जबकि तीसरे मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था।
वर्षाबाधित इस डे-नाइट मुकाबले को 42-42 ओवर का किया गया जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद इंग्लैंड ने 40.1 ओवर में ही 4 विकेट पर 309 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
यह दूसरी बार है, जब इंग्लैंड ने इतने बड़े स्कोर का पीछा किया और जीत दर्ज की। इससे पहले गत वर्ष न्यूजीलैंड के 350 के स्कोर का पीछा कर इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में विजयी परचम लहराया था।
 
लंदन के कैनिंगटन ओवल मैदान में जैसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के उड़ाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोका। जैसन ने दूसरे विकेट के लिए 17.5 ओवर में जो रूट (65) के साथ 149 रन की साझेदारी की।
 
उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 8.3 ओवर में 54 रन जबकि जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 7.5 ओवर में ताबड़तोड़ 60 रन की साझेदारी की।
 
308 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम का पहला विकेट 18 के स्कोर पर गिर गया और मोईन अली मात्र 2 रन बनाकर नुवान प्रदीप का शिकार बने। इसके बाद उतरे जैसन ने टीम की कमाल संभाली और जीत की दहलीज तक पहुंचाकर ही दम लिया। वे 281 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में प्रदीप का ही शिकार बने।
 
जो रूट ने 54 गेंदों में 9 चौके लगाते हुए 65 रन बनाए जबकि कप्तान मोर्गन ने 27 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। बेयरस्टो 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 8 गेंदों में 2 चौकों के दम पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
श्रीलंका के प्रदीप ने 9 ओवरों में 78 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि सुरंगा लकमल और दानुष्का गुनतिलका को 1-1 विकेट मिला। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाने से चूके