• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket news, Jason Roy, England, batting record
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2016 (18:09 IST)

जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाने से चूके

जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाने से चूके - cricket news, Jason Roy, England, batting record
लंदन। जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाने से 5 रन से चूक गए, लेकिन उनकी 162 रन की शानदार पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका में जन्में सरे के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी काउंटी के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का दूसरा व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। 
 
राय के इस प्रदर्शन ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड की टीम द ओवल में ही सीरीज अपने नाम कर ले। यह उनका 3 वनडे मैच में दूसरा शतक हैं। उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकेऔर 3 छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। इससे इंग्लैंड ने 1.5 ओवर रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की।
 
इंग्लैंड ने राय की इस पारी की बदौलत जीत के संशोधित 308 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए श्रृंखला जीत ली। वे 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हैं और श्रृंखला का अंतिम मैच शनिवार को कार्डिफ में होगा।
 
लेकिन राय इंग्लैंड की ओर से वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड से 5 रन से चूक गए, जो इंग्लैंड के रोबिन स्मिथ के नाम हैं जिन्होंने 1993 में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 167 रन बनाए थे। उन्हें नुआन प्रदीप ने बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने 11 गेंद रहते टीम को जीत दिलाई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कनाडा ओपन बैडमिंटन में भारतीयों का विजय सफर जारी