• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India, Zimbabwe, series, Yujvendra Chahal
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2016 (19:35 IST)

माही भाई ने दी थी सलाह : युजवेंद्र चहल

माही भाई ने दी थी सलाह : युजवेंद्र चहल - Cricket News, India, Zimbabwe, series, Yujvendra Chahal
हरारे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सोमवार को दूसरे वनडे में मिली शानदार जीत के हीरो रहे युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्होंने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सलाह पर काम किया।
       
चहल ने 25 रन पर तीन विकेट झटककर जिम्बाब्वे को 126 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि कप्तान धोनी ने उन्हें हवा में गेंद को धीमा रखने की सलाह दी थी।
       
25 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा, "मेरी गेंदों पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने शुरू में प्रहार किए। मैं स्टंप-टू-स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन माही भाई (धोनी) ने मुझे हवा में गेंद को धीमा रखने की सलाह दी थी और मैंने उनकी सलाह पर काम किया। यह रणनीति सफल रही। विकेट धीमा था और मैंने गेंदबाजी का भरपूर आनंद लिया।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पेरू से हारकर ब्राजील कोपा अमेरिका से बाहर