• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India New Zealand Test series, Virat Kohli
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (20:27 IST)

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मेहनत में जुटे विराट कोहली

Cricket News
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ी विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने जा रही सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और टेस्ट कप्तान अपने नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम को जीत दिलाने के लिए इन दिनों जिम में पसीना भी बहा रहे हैं।
कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग और खानपान को लेकर बेहद ही संजीदा माने जाने वाले टेस्ट कप्तान ने अपनी फिटनेस ट्रेनिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे जिम में साइक्लिंग और ट्रेड मिल पर काफी देर भागते हुए दिख रहे हैं, साथ ही उन्होंने एक मास्क भी अपने चेहरे पर लगाया हुआ है जिससे ट्रेनिंग और भी मुश्किल हो जाती है। 
 
उन्होंने अपने वीडियो के साथ लिखा कि 15 मिनट बाइक तक बाइक पर और सीधे ट्रेड मिल पर कुछ देर और बीच में 10 सेकंड का आराम। यह सब ट्रेनिंग मास्क के साथ जिससे यह दोगुना मुश्किल हो जाता है। कड़ी और समझदारी भरी ट्रेनिंग करो। मैं सभी के स्वस्थ्य दिन की कामना करता हूं।
पिछले कुछ वर्षों में 27 वर्षीय विराट ने अपनी फिटनेस पर सबसे अधिक ध्यान दिया है। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तान बने विराट भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं और लगातार राष्ट्रीय टीम के तीनों प्रारूपों में बने हुए हैं। 
 
गत माह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दिला चुके विराट के लिए अब अगली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्टों की सीरीज है। सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 22 सितंबर से खेला जाना है। (वार्ता)