शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India, Chennai Test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (19:05 IST)

भारत ने तोड़ा अपने अपराजेय क्रम का रिकॉर्ड

भारत ने तोड़ा अपने अपराजेय क्रम का रिकॉर्ड - Cricket News, India, Chennai Test
चेन्नई। युवा कप्तान विराट कोहली की सेना ने लगातार 17 मैचों में अपराजित रहने के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया  है। विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने यहां चेपौक स्टेडियम में मंगलवार को पांचवां टेस्ट पारी और 75 रन से  जीतकर लगातार 17 मैचों में अपराजित रहने के पिछले भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत इस जीत के बाद पिछले  18 मैचों में अपराजित चल रहा है।
               
भारत सितंबर 1985 से मार्च 1987 के बीच 17 टेस्टों में अपराजित रहा था। हालांकि भारत ने इस दौरान मात्र चार  टेस्ट जीते थे, 12 ड्रॉ खेले थे और एक टाई रखा था। मौजूदा टीम ने पिछले 18 मैचों में 14 टेस्ट जीते हैं और चार ड्रॉ  खेले हैं। दोनों अवधि के मैचों को देखा जाए तो भारत ने सितंबर 1985 से मार्च 1987 तक पहले चार टेस्ट ड्रॉ खेले,  फिर दो जीते, एक ड्रॉ खेला, एक टाई खेला, तीन ड्रॉ खेले, दो जीते और फिर चार टेस्ट लगातार ड्रॉ खेले।
               
अगस्त 2015 से 20 दिसंबर 2016 तक की अवधि में भारत ने लगातार तीन टेस्ट जीते, एक ड्रॉ खेला, तीन जीते,  एक ड्रॉ खेला, एक जीता, एक ड्रॉ खेला, तीन जीते, एक ड्रॉ खेला और फिर चार जीते। 
 
टेस्ट इतिहास में छह ऐसे मौके हुए है जब टीमें पराजित हुए बिना 17 टेस्टों से आगे गई हैं। वेस्टइंडीज के नाम 1980  के दशक में लगातार 27 टेस्टों में अपराजित रहने का रिकॉर्ड है। भारत को यह सीरीज समाप्त होने के बाद पांच और  टेस्ट घरेलू जमीन पर खेलने हैं और वह अपने अपराजेय रथ को और आगे ले जा सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खेल मंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई