खेल मंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4-0 से मिली शानदार जीत के लिये बधाई दी है। भारत ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी चेन्नई टेस्ट में पारी और 75 रन से जीत दर्ज की और साथ ही पांच मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली।
खेल मंत्री ने टीम इंडिया को उसकी शानदार जीत के बाद बधाई देते हुये कहा कि भारत ने इंग्लिश टीम को हर विभाग में पूरी तरह से पछाड़ दिया। टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हुये प्रदर्शन किया और सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई।
गोयल ने कहा कि भारत का लगातार 18 टेस्टों में अपराजित रहने का रिकार्ड दिखाता है कि टीम की बेंच ताकत कितनी मजबूत है। उन्हें यकीन है कि सीरीज में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, करूण नायर और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को सभी क्रिकेट प्रशंसक याद रखेंगे। (वार्ता)