इंग्लैंड के कप्तान ने बांग्लादेश दौरे पर जताई चिंता
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वनडे एवं ट्वंटी 20 कप्तान इयोन मोर्गन ने बांग्लादेश में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर टीम के अक्टूबर में बांग्लादेश दौरे को लेकर चिंता जताई है।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक रेस्त्रां में आतंकवादियों ने गैर मुस्लिम विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाया था जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी। मोर्गन ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि वह बांग्लादेश के आगामी दौरे को लेकर फिक्रमंद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने भी कहा था कि सात अक्टूबर से एक नवंबर तक चलने वाले इस तय दौरे को लेकर बोर्ड सरकार के दिशा निर्देशों का ही पालन करेगा। इस दौरे में इंग्लैंड को तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। माेर्गन ने पत्रकारों से कहा हम बड़े निर्णय ईसीबी पर ही छोड़ते हैं।
कप्तान ने कहा कि बोर्ड रिपोर्ट बनाएगा और खिलाड़ियों के जाने से पहले कुछ लोगों को वहां भेजकर देखेंगे कि हमारा वहां जाना सुरक्षित है या नहीं। वह देखेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं या नहीं। लेकिन हां इस समय हम इस बात को लेकर फिक्रमंद तो हैं। यह चिंता का विषय है।
वहीं इससे एक दिन पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने उम्मीद जताई थी कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने तय कार्यक्रम के तहत ही दौरे पर आएगी।