• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Chris Gayle, Andre Russell, Caribbean Premier League, CPL, Jamaica Talavhas
Written By
Last Modified: बासेतेरे , रविवार, 3 जुलाई 2016 (19:41 IST)

गेल और रसेल के दम पर जमैका की रोमांचक जीत

गेल और रसेल के दम पर जमैका की रोमांचक जीत - Cricket News, Chris Gayle, Andre Russell, Caribbean Premier League, CPL, Jamaica Talavhas
बासेतेरे। विस्फोटक क्रिस गेल (51) और आंद्रे रसेल (नाबाद 34) की बेहतरीन पारियों के बाद केसरिक विलियम्स के तीन अहम विकेटों की मदद से जमैका टालावहास ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एक बेहद रोमांचक मैच में सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स को 5 रनों से हरा दिया। 
जमैका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेल और रसेल की आक्रामक पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। गेल और रसेल के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। 
 
154 रनों का पीछा करने उतरी सेंट कीट्स की टीम ने जमैका को जोरदार टक्कर दी लेकिन अंत में बेहद रोमांचक मुकाबले में उसे 5 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी। जमैका की तरफ से विलियम्स ने 23 रन पर तीन विकेट लिया। सेंट कीट्स की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट चाहता है आईसीसी