• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, AB de Villiers, South Africa, captain, triseries, West Indies
Written By
Last Modified: बासेटेरे , बुधवार, 15 जून 2016 (20:13 IST)

वेस्टइंडीज वनडे में भी बेहतरीन : एबी डीविलियर्स

वेस्टइंडीज वनडे में भी बेहतरीन : एबी डीविलियर्स - Cricket News, AB de Villiers, South Africa, captain, triseries, West Indies
बासेटेरे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने त्रिकोणीय सीरीज में उनकी विपक्षी टीम वेस्टइंडीज की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मेजबान टीम के प्रदर्शन में निरंतरता आई है और वे आगे उनसे और बेहतर खेल की अपेक्षा करते हैं।
सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज से पराजित हो चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान ने कहा कि यह अब पहले की तरह अनिश्चित टीम नहीं रही है। वह एक बेहतरीन वनडे टीम है। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। उनकी टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। अपनी घरेलू परिस्थितियों में कैरेबियाई और भी बढ़िया खेलते हैं।
 
कैरेबियाई टीम अब तक त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों को हरा चुकी है। 2 वर्ष में अपनी पहली घरेलू वनडे सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज ने अगस्त 2014 में आखिरी वनडे सीरीज अपने घरेलू मैदान पर खेली थी। उस दौरान टीम का हिस्सा रहे क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो फिलहाल मौजूदा टीम में शामिल नहीं हैं लेकिन सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड और मार्लोन सैम्युअल्स अपनी जबरदस्त फार्म में हैं।
 
डीविलियर्स ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, जो अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार कर रहे हैं। वे एक इकाई की तरह खेल रहे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम में इसकी कमी दिखती है। दक्षिण अफ्रीकी टीम भी ओपनिंग क्रम पर रनों के लिए निर्भर रहती है जबकि निचले क्रम के खिलाड़ी निराश कर रहे हैं।
 
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि मुझे 
ऐसी सीरीज बहुत पसंद है, क्योंकि इसमें आप अलग जगहों पर खेलते हैं और इन परिस्थितियों में निरंतरता बनाए रखना जरूरी होता है। हमारी टीम के खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से अच्छा खेल रहे हैं लेकिन बतौर टीम वे नहीं खेल पा रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चोटिल पेले स्वीडन के खिलाफ रहेंगे उपलब्ध