मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket betting, Karnataka Premier League, KPL
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:57 IST)

क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में KPL टीम का मालिक गिरफ्तार

क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में KPL टीम का मालिक गिरफ्तार - Cricket betting, Karnataka Premier League, KPL
बेंगलुरु। कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टीम बेलागावी पैंथर्स के मालिक असफाक अली थारा को बुधवार पुलिस ने टूर्नामेंट में कथित सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
 
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के तत्वाधान में होने वाले केपीएल टूर्नामेंट भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है। बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा, कि हमें सूचना मिली थी कि थारा दुबई स्थित सट्टेबाज के संपर्क में है। पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने थारा को क्रिकेट लीग में सट्टेबाजी के स्कैम का पता लगाने के लिए गिरफ्तार किया है।
 
केएससीए हर वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही केपीएल टी-20 टूर्नामेंट कराता है। पाटिल ने कहा कि हम मैच फिक्सिंग में थारा की भूमिका की जांच कर रहे हैं, जिसमें लीग की टीमों के कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं। हमने कुछ को पूछताछ करने के लिए नोटिस भी भेजा है जो उसके संपर्क में थे।
 
अगस्त 2009 में केएससीए ने केपीएल की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह टूर्नामेंट 16 अगस्त से 31 अगस्त को कराया गया था। टूर्नामेंट में कुल सात टीमें हैं जिनमें बेंगलुरु ब्लास्टर्स, बेलारी टस्कर्स, बीजापुर बुल्स, हुबली टाइगर्स, मैसुरू वारियर्स और नम्मा शिवामोगा शामिल हैं।
 
एक अन्य मामले में अधिकारियों ने हल्सारू गेट स्थित नगराथपेट में छापा मारकर दो कथित सट्टेबाजों से 41 लाख रुपए जप्त किए हैं, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को हुए तीसरे टी-20 मैच में सट्टेबाजी कर रहे थे।
तस्वीर सौजन्य : ट्‍विटर
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, कड़ी सुरक्षा से होटलों में कैद हो गए श्रीलंका के क्रिकेटर