• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Association of Bengal, pink ball, first class cricket tournament, CAB
Written By
Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 4 मई 2016 (19:40 IST)

गुलाबी गेंद से होगा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल : कैब

गुलाबी गेंद से होगा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल : कैब - Cricket Association of Bengal, pink ball, first class cricket tournament, CAB
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने जून में होने वाले अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल को दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से कराए जाने का निर्णय लिया है। 
कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि टूर्नामेंट का फाइनल अगले महीने ईडन गार्डन में खेला जाएगा और इसे दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से कराया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल को दूधिया रोशनी में कराए जाने का विचार कैब अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी के लिए दावेदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। 
 
संयुक्त सचिव ने कहा कि हमने दिन-रात्रि के टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए परीक्षण के तौर पर टूर्नामेंट के फाइनल को गुलाबी गेंद से कराए जाने का निर्णय लिया है। 
 
हमें उम्मीद है कि देर-सबेर कभी न कभी ईडन गार्डंस में डे-नाइट टेस्ट कराए जाएंगे और तब यह हमारे लिए काफी मददगार होगा। हमें इससे दिन-रात्रि के मैचों के लिए अपनी तैयारियों के आकलन करने का मौका मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम मैच के बाद खिलाड़ियों से भी राय लेंगे और यदि उनकी कोई शिकायत होगी तो उसके समाधान के लिए समग्र रूप से कोशिश करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पावेल होंगे वर्ल्ड-10 के बेंगलुरु के एम्बेसेडर