• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. CK Nayudu Trophy: Perfect 10 for Sidak Singh
Written By
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 3 नवंबर 2018 (19:45 IST)

इस युवा गेंदबाज ने किया कमाल, अकेले ही निपटा दी पूरी टीम, दिलाई कुंबले की याद

इस युवा गेंदबाज ने किया कमाल, अकेले ही निपटा दी पूरी टीम, दिलाई कुंबले की याद - CK Nayudu Trophy: Perfect 10 for Sidak Singh
मुंबई। पुडुचेरी के बाएं हाथ के युवा स्पिनर सिदाक सिंह ने शनिवार को सीके नायुडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए मणिपुर की पारी के सभी 10 विकेट झटके। इस तरह उन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले के कारनामे को दोहरा दिया है।
 
19 साल के इस खिलाड़ी ने 17.5 ओवरों में 31 रन देकर 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर भी फेंके। पुडुचेरी में खेले जा रहे इस मैच में उनकी घातक गेंदबाजी के कारण मणिपुर की टीम मात्र 71 रनों पर आउट हो गई।
 
उत्तरप्रदेश में जन्मे इस खिलाड़ी ने इससे पहले 7 टी-20 मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 15 वर्ष की आयु में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था और इस मामले में वे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (14 वर्ष) के बाद सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 
 
भारतीय टीम के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेकर जिम लेकर की बराबरी की थी। पु्डुचेरी की टीम भी हालांकि पहली पारी में 105 रन ही बना सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंबाटी रायुडु का बड़ा फैसला, टेस्ट खेले बिना प्रथम श्रेणी क्रिकेट को कहा अलविदा