मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. chrisgayleindianfandate
Written By

भारतीय फैन ने चाही गेल के साथ डेट, गेल ने दिया रंगीन जवाब ...

भारतीय फैन ने चाही गेल के साथ डेट, गेल ने दिया रंगीन जवाब ... - chrisgayleindianfandate
बेटी के जन्म के लिए वेस्टइंडीज की यात्रा कर आईपीएल के लिए लौटे क्रिस गेल ने क्रिकेट के बाहर भी खबरें बनाना शुरू कर दी हैं। गेल को अपने रंगीन मिजाज और हल्के अंदाज के लिए जाना जाता है। उनके इस अंदाज की झलक बीगबेश लीग में एक पत्रकार के साथ छेड़खानी के आरोप के बाद और गहरी हुई। 
हालांकि इस बार कहानी में ट्विस्ट है। इस बार गेल ने डेट प्रपोज नहीं की बल्कि उनकी दिल्ली की एक फैन ने उन्हें डेट के लिए चलने का कहा है।  गेल की फैन मिस आरोही ने सोशल मीडिया के माध्यम से गेल को कहा, "मेरा दिल गेल के लिए धड़कता है, क्या मुझे आपके साथ एक डेट मिल सकती है?" खास बात है कि गेल ने इस फैन को रिप्लाई किया और सोशल मीडिया पर लिखा, "तुम और मैं डेट पर जा सकते हैं अगर बिल तुम करो तो..." 
 
आईपीएल के इस सीजन में गेल का प्रदर्शन उनकी छवि के अनुरूप नहीं रहा है। तीन मुकाबलों में क्रिस ने सिर्फ 8 रन बनाए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
स्टेडियम में शाहरूख के साथ अब्राम की मस्ती