शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Jordan, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2017 (23:55 IST)

आईपीएल नीलामी में चुने जाने की उम्मीद : जोर्डन

Chris Jordan
नागपुर। इंग्लैंड के डेथ ओवरों में गेंदबाजी के विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन पिछले साल फाइनल में पहुंचे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद इस खिलाड़ियों की नीलामी में चुने जाने को लेकर उत्सुक हैं।
बारबडोस में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ कल यहां होने वाले दूसरे टी20 मैच से पूर्व कहा, मैं फिर नीलामी का हिस्सा रहूंगा और बेशक मुझे चुने जाने की उम्मीद है। यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसका मैंने सचमुच में लुत्फ उठाया, मानसिक रूप से इसने मुझे एक खिलाड़ी के रूप में विकास करने में मदद की, लगभग हर दूसरे दिन बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने खेलना और आप पर प्रदर्शन करने का काफी दबाव होता है।
 
उन्होंने कहा, बेंगलुरु के साथ हमने फाइनल में जगह बनाई और बेशक हम एक कदम आगे जाना चाहते हैं लेकिन यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसका मैंने काफी लुत्फ उठाया, इसने काफी अच्छा किया है और उम्मीद करता हूं कि मुझे चुना जाएगा।
 
जोर्डन ने कहा, हां, उस दिन (पहले टी20 में) मैंने (लोकेश) राहुल को आउट किया और बेंगलुरु में उसके साथ खेलते हुए मैंने नेट पर उसे काफी गेंदबाजी की है। वह मेरा अच्छा दोस्त है। इंग्लैंड की ओर से आठ टेस्ट और 31 वनडे खेलने के बाद इन दोनों प्रारूपों में टीम में जगह गंवाने वाले जोर्डन ने कहा कि कोलकाता में अंतिम वनडे में जीत और फिर कानपुर में पहला टी20 जीतने के बाद उनकी टीम यहां जामथा के वीसीए स्टेडियम में रविवार को होने वाले मैच से पूर्व अच्छी लय में है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
'एक राज्य एक वोट' से गिर सकता है रणजी का स्तर : सुनील गावस्कर