• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle,Team India, Dinner Party
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (19:22 IST)

क्रिस गेल ने भारतीय टीम को दी 'डिनर पार्टी'

Chris Gayle
किंग्सटन। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चर्चित खिलाड़ी क्रिस गेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज की समाप्ति के बाद खिलाड़ियों को रात्रिभोज दिया। 
 
भारतीय टीम पांच वनडे और एक ट्वंटी 20 मैच के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर थी और इस दौरे की समाप्ति के बाद सोमवार को आईपीएल के स्टार खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया।
       
ओपनर अजिंक्य रहाणे भी गेल की पार्टी का हिस्सा बने और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर पोस्ट की जिसमें बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ भी दिखाई दे रहे हैं। रहाणे ने गेल के साथ इस तस्वीर में लिखा 'गेल हमारे लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने के लिए आपका शुक्रिया।'
 
गेल वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें एकमात्र ट्वंटी 20 मैच के लिए कैरेबियाई टीम में शामिल किया गया था, जिसने नौ विकेट से भारत को हराया।
       
वेस्टइंडीज के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल में विभिन्न टीमों के लिए खेलते हैं और भारतीय खिलाड़ियों से काफी करीब हैं। गेल भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं और टीम के अहम खिलाड़ी भी है। 
 
इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने भी भारतीय खिलाड़ियों को अपने घर पर आमंत्रित किया था जहां विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार संग पहुंचे थे। (वार्ता)