शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle batting PSL, play off
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (12:30 IST)

गेल के बल्ले का कहर, जिस टीम ने निकाला बाहर, उसे ही गेल ने बाहर कर दिया

गेल के बल्ले का कहर, जिस टीम ने निकाला बाहर, उसे ही गेल ने बाहर कर दिया - Chris Gayle batting PSL, play off
टी 20 क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कराची किंग्स को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-17) के प्लेऑफ में पहुंचा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्होंने पिछले सीजन के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में 17 गेंदों 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को  जीत दिलाई। 
 
अब 1 मार्च को इसी इस्लामाबाद यूनाइडेट के खिलाफ कराची किंग्स की टीम दूसरे प्ले ऑफ (सेकंड क्वालिफाइंग फाइनल) में उतरेगी. यह दूसरा प्ले ऑफ लीग चरण में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। 
 
लाहौर कलंदर्स की टीम से क्रिस गेल पीएसएल के पहले सीजन में खेले थे, लेकिन जब उन्होने खास रन नहीं बनाए तो इस टीम ने गेल को बाहर कर दिया। अब गेल ने अपने धमाके से उसे लीग से बाहर कर दिखाया। 
ये भी पढ़ें
रीयाल मैड्रिड की शानदार वापसी, मैसी ने भी दागा विजयी गोल