Last Modified: मैड्रिड ,
सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (16:27 IST)
रीयाल मैड्रिड की शानदार वापसी, मैसी ने भी दागा विजयी गोल
मैड्रिड। गेरेथ बेल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से रीयाल मैड्रिड ने विलारियल के खिलाफ 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की और ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बार्सिलोना से शीर्ष स्थान हासिल किया।
इससे पहले बार्सिलोना ने लियोनेल मैसी के खेल समाप्त होने से 4 मिनट पहले दागे गए गोल की बदौलत एटेलेटिकि को मैड्रिड पर 2-1 से जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान हासिल किया था। रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से 1 अंक आगे है। उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से 1 मैच भी कम खेला है।
रीयाल के प्रमुख जिनेदिन जिदान ने कहा कि हमने मैच का पासा पलटने का माद्दा दिखाया। हमारे लिए अंक हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। (वार्ता)