सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (16:27 IST)

रीयाल मैड्रिड की शानदार वापसी, मैसी ने भी दागा विजयी गोल

रीयाल मैड्रिड की शानदार वापसी, मैसी ने भी दागा विजयी गोल - Lionel Messi
मैड्रिड। गेरेथ बेल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से रीयाल मैड्रिड ने विलारियल के खिलाफ 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की और ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बार्सिलोना से शीर्ष स्थान हासिल किया। 

 
इससे पहले बार्सिलोना ने लियोनेल मैसी के खेल समाप्त होने से 4 मिनट पहले दागे गए गोल की बदौलत एटेलेटिकि को मैड्रिड पर 2-1 से जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान हासिल किया था। रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से 1 अंक आगे है। उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से 1 मैच भी कम खेला है।
 
रीयाल के प्रमुख जिनेदिन जिदान ने कहा कि हमने मैच का पासा पलटने का माद्दा दिखाया। हमारे लिए अंक हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे 54 रन पर ढेर, अफगानिस्तान से श्रृंखला जीती