सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cheteshwar Pujara, form, fifty, West Indies,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (18:29 IST)

अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं : पुजारा

अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं : पुजारा - cheteshwar Pujara, form, fifty, West Indies,
किंगस्टन। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी अर्द्धशतक 6 पारियों पहले बनाया था लेकिन सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने कहा कि वे अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और टीम की सफलता में योगदान देकर खुश हैं। पुजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 16 रन बना सके थे।
उन्होंने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं। कुल मिलाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में भी चुनौतीपूर्ण विकेटों पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। कई बार आपको यथार्थवादी होकर अपने शतक या दोहरे शतक की बजाय देखना पड़ता है कि आपका टीम की सफलता में क्या योगदान है। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने पिछले टेस्ट में एक खराब शॉट खेला। पहले सत्र में मैंने मेहनत की थी, जब गेंद स्विंग ले रही थी। मैंने हमेशा अपनी भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाई है। मैंने अनिल कुंबले से भी बात की है और उन्होंने मुझे मेरी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बातें बताईं। सबसे अहम यह है कि उन्होंने कहा कि वे अतीत में मेरे योगदान से खुश हैं और मौजूदा फॉर्म को लेकर सकारात्मक हैं। 
 
पुजारा ने कहा कि भारत की नजरें श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने पर है ताकि भविष्य में नंबर एक टीम बन सके। हमारा पहला लक्ष्य श्रृंखला जीतना है और हम यहां सारे टेस्ट जीतना चाहते हैं लेकिन एक समय में फोकस एक मैच पर होगा। टीम का माहौल सकारात्मक है और सभी अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरे मैच में भी स्पेन से हारी भारतीय हॉकी टीम