गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Spain, Indian hockey team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (18:31 IST)

दूसरे मैच में भी स्पेन से हारी भारतीय हॉकी टीम

दूसरे मैच में भी स्पेन से हारी भारतीय हॉकी टीम - Spain, Indian hockey team
मैड्रिड। भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा, जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में 3-2 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज भारत यह श्रृंखला 0-2 से हार गया। दुनिया की 11वें नंबर की टीम स्पेन ने पहला मैच 4-1 से जीता था।
8 बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय टीम को यहां से सीधे रियो जाना है। भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मॉस्को में 1980 में जीता था, जब उसे 8वां पीला तमगा मिला था। भारत के लिए मनप्रीत सिंह (38वां मिनट) और रमनदीप (58वां मिनट) ने गोल दागे, वहीं स्पेन के लिए जोसेफ रोमेयू (20वां), पाउ किमाडा (42वां) और सल्वाडोर पियरा (53वां) ने गोल किए।
 
रोमेयू ने दूसरे क्वार्टर में स्पेन को मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त बनाई। भारत ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मनप्रीत के गोल के दम पर बराबरी की। स्पेन ने 4 मिनट बाद किमाडा के गोल के दम पर फिर बढ़त बनाई। 
 
आखिरी क्वार्टर में भारत ने बराबरी के गोल की कई कोशिशें कीं। स्पेन के सल्वाडोर पियरा ने 53वें मिनट में गोल किया जबकि 4 मिनट बाद रमनदीप ने भारत का दूसरा गोल दागा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रेट ली ने फिल्म स्क्रीनिंग के लिए सचिन, शाहरुख को भेजा न्योता