मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2015 (20:45 IST)

गावस्कर ने पुजारा की तारीफों के पुल बांधे

गावस्कर ने पुजारा की तारीफों के पुल बांधे - Cheteshwar Pujara
नई दिल्ली। अपनी अच्छी तकनीक और शांत चित के कारण चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर अपने पांव जमाने में माहिर हैं और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस युवा बल्लेबाज की आज जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने नाबाद शतक से भारत को संकट से उबारा। पुजारा ने अंतिम एकादश में वापसी करके श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाबाद 135 रन बनाए।
 
गावस्कर ने कहा, ‘उनकी तकनीक अच्छी है और पूरे धर्य से खेलते हैं जिससे मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सफल होते हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो आफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी होने से परेशान नहीं होते। वह सोचते हैं कि ठीक यह तुम्हारा समय है, लेकिन कुछ देर बाद मेरा समय आएगा।’
 
उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘वह वापसी कर रहा था और उस पर दबाव था लेकिन वह ऐसा बल्लेबाज है कि उसने खुद पर दबाव नहीं पड़ने दिया। जब गेंद ऑफ स्टंप की तरफ मूव कर रही थी तो उन्होंने दूसरे छोर के बल्लेबाजों के लिये काम आसान किया।’
 
अब जबकि पुजारा ने फार्म में वापसी कर ली है तब भारत के पास सलामी बल्लेबाज के लिए कई विकल्प हो गए हैं। शिखर धवन और मुरली विजय चोटिल होने के कारण बाहर हैं जबकि के एल राहुल ने दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर अपना दावा पेश किया है।
 
गावस्कर ने कहा, ‘वापसी करने पर वे (विजय और धवन) अपनी जगह संभालेंगे और यह चयनकर्ताओं के लिए अच्छा सरदर्द है। कोई भी विकल्प नहीं होने के बजाय अधिक विकल्पों का होना अच्छी परेशानी है।’
 
गावस्कर से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा लगातार नाकाम रहने के बावजूद टीम में जगह बनाए रख पाएंगे, उन्होंने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल फैसला होगा।’ (भाषा)